जल्द ही लोगों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के साथ ऊर्जा कुशल एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और छत वाले पंखे भी मिलेंगे। इन स्थानों पर एलईडी बल्ब 65 रुपये, ट्यूबलाइट 230 रुपये और छत वाले पंखा 1,150 रुपये में मिलेगा।

तीन सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिग कंपनियां- हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम उपकरणों को सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से आउटसोर्स करेंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन उपकरणों की बिक्री के लिए इन तीनों तेल कंपनियों और ईईएसएल के बीच गुरुवार को करार होना था, लेकिन पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के कारण ऐसा नहीं हो सका। सहमति पर हस्ताक्षर की नई तारीख शीघ्र ही तय की जाएगी, जिसके करीब एक महीने बाद पेट्रोल पंपों पर यह उपकरण उपलब्ध हो जाएंगे।

वैसे इन तीनों तेल कंपनियों के देशभर में 53 हजार से अधिक पेट्रोल पंप हैं, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि ये उपकरण इन कंपनियों के इन सारे पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होंगे या नहीं।

ईईएसएल सरकार के दक्षता ऊर्जा कार्यक्रम को लागू करने वाली एजेंसी है, जिसके तहत यह बिजली वितरण कंपनियों और अन्य रिटेल चेन जैसे ऑनलाइन मार्केट प्लेस के जरिये एलईडी बल्ब और लाइट का वितरण करती है। ईईएसएल 9 वाट के एलईडी बल्ब  को 38 रुपए प्रति यूनिट पर खरीदती है। ईईएसएल ने हाल ही में लंदन के बाजार में 10 करोड़ पाउंड निवेश करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here