कर्नाटक के चिकमंगलूरू शहर में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने निजी रंजिश के चलते स्थानीय बीजेपी नेता और शहर महासचिव मोहम्मद अनवर को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता अनवर घर लौट रहे थे और गौरी कालुवे क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया और इसके बाद वह गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और पुलिस हर नजरिए से इस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुलिस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों की  होने की बात से अभी किनारा कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और ऐसा लग रहा है कि इसका किसी पुरानी रंजिश से संबंध है, इस हत्याकांड से कट्टरपंथियों का कोई लेना-देना अब तक नहीं मिला है।

इस हत्या के बाद बीजेपी की महासचिव शोभा करांदलाजे ने ट्वीट कर शनिवार को आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक हत्या है। इसे अतिवादी मुस्लिम संगठनों ने अंजाम दिया है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

उन्होने कहा” चिकमंगलुरू बीजेपी महासचिव अनवर की बाइक सवार कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी। उन्हें पहले भी जान से मारे जाने की धमकियां दी जा रही थी और अति निंदनीय घटना है, आखिर कर्नाटक किस दिशा की तरफ जा रहा है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here