एक बार फिर मणिशंकर अय्यर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, पाकिस्‍तान पहुंचकर मणि‍शंकर अय्यर ने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना को ‘कायदे आजम’ के नाम से संबोधित किया। इसके बाद इस मामले में विवाद और बढ़ गया है। इस मामले में अमित शाह ने अय्यर सहित पूरे कांग्रेस को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान और कांग्रेस के बीच कमाल की टेलीपेथी है। अय्यर के बयान पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, पहले पाकिस्‍तान की सरकार ने टीपू सुल्‍तान को उनकी जयंती पर याद किया। उनकी जयंती कांग्रेस भी मना रही है। अब मणिशंकर अय्यर जिन्‍ना की तारीफ कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्‍यों पाकिस्‍तान को हमेशा इन्‍वोल्‍व करती है।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर पहले से ही बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। अब अय्यर के बयान से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। शाह ने अपने ट्वीट में पिछले साल गुजरात चुनावों के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक का भी संदर्भ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव के दौरान हमने देखा कि भाजपा को हराने के लिए पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ किस तरह रात्रि भोज बैठक हुई और अब टीपू सुल्तान तथा जिन्ना के लिए आपसी प्यार देखिए। मैं कांग्रेस से हमारी घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को शामिल नहीं करने की अपील करता हूं। शिष्ट और सकारात्मक संवाद बनाइए।’’

बता दें कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर कई दिनों से सियासत गर्म है। छात्र संगठनों द्वार किए जा रहे बवाल के कारण यूनिवर्सिटी को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं सरकार और प्रशासन ने शांति माहौल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here