देश की राजधानी दिल्ली की एक मार्केट को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस  मार्केट की गिनती पॉश मार्केट्स में की जाती है और अब यह भारत की पहली और दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह बन गई है। हम बात कर रहें है दिल्ली के ‘खान मार्केट’ की, जो कमर्शियल रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट में जगह बनाने में सफल हुई है। महंगे रिटेल लोकेशंस की वैश्विक सूची में पिछली बार की तुलना में इस मार्केट ने चार पायदान की छलांग लगाई है

आपको बता दें कि इसके पहले 2016 की लिस्ट में खान मार्केट को 28 वां स्थान मिला था। एक रिपोर्ट की मानें तो यहां दुकान का किराया 1,250 रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं एशिया में खान मार्केट इस मामले में 11वें स्थान पर है। इस सूची में न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू पहले स्थान पर कायम है। वहीं हांग कांग का कॉजवे बे दूसरे और लंदन का बॉन्ड स्ट्रीट तीसरे स्थान पर हैं। इस सर्वे में 66 देशों में 400 रिटेल जगहों को चुना गया था।

आपको बता दें कि इस मार्केट का नाम सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है। यहां आपको हर तरह की शॉप्स मिल जाएंगी। खान मार्केट की गिनती पॉश मार्केट्स में की जाती है। यही वजह है कि 2010 में इस मार्केट को  दुनिया की 21 सबसे महंगी रीटेल हाई स्ट्रीट मार्केट में शामिल होने का मौका मिला था।

इस मार्केट में कोई भी ऐसा समान नहीं हैं जो यहां नहीं मिलता है। खाने-पीने से लेकर ड्रेस और किचन आइटम्स की भी यहां काफी वैरायटी होगी।आप यहां से बुक्स और दूसरी स्टेशनरी भी खरीद सकते हैं। ब्रैंडेड शोरुम्स की यहां भरमार है। आपको नाइकी, रीबॉक, बेनेटन, गुडअर्थ जैसे नामी ब्रैंड्स के स्टोर मिल जाएंगे। वहीं, हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भी लंबी रेंज हैं।

शहर के कई फेमस रेस्तरां यहां मौजूद हैं, जहां आप टेस्टी फूड एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर फैब इंडिया, राज स्टोर्स, अनोखी, संजीव मेहरा का अलाइड स्टोर, गिफ्ट प्लेस, आमायो, द किचन, मार्केट कैफे, कैफे टर्टल, अल्बेक, बिग चिल, कैफे जाफिरो, बरिस्ता, मैकडॉनल्ड्स, सबवे, कृति क्रिएशंस और बहुत सारे जनरल स्टोर्स हैं। इस मार्केट में 154 दुकानें और 74 फ्लैट्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here