आप सभी ने यह कई बार सुना होगी कि कोई शादी दहेज के कारण टूट गई लेकिन आप क्या कभी यह सोच सकते हैं कि किसी की शादी सिर्फ एक रसगुल्ले से टूट सकती है।

ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आया है, जहां एक रसगुल्ले की वजह से दुल्हन लेने आए बराती दुल्हे के साथ ही वापस लौट गए। दरअसल खुंटहा गांव के रहने वाले शिवकुमार की शादी कर्मापुर की एक लड़की से तय हुई, जिसके बाद लड़के वाले बारात लेकर धूमधाम से गांव पहुंचे। बारात लेकर आए लड़के वालों की लड़की पक्ष ने गुलाब के फूलों से उनका स्वागत किया। साथ ही अंदर आने के बाद बारातियों के सामने खान पान के साथ कोल्ड ड्रिंक और कॉफी पेश की गई। नाचने गाने के बाद दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों से पहले खाना खाने के लिए कहा ताकि आगे की रस्म शुरू किए जा सके। बारातियों के खान-पान के लिए अलग से पंडाल तैयार करके शानदार व्यवस्था की गई थी, जिससे बाराती काफी खुश भी थे। सब ठीक चल रहा था लेकिन अचानक एक बाराती और दुल्हन के चचेरे भाई मनोज के बीच बहस शुरू हो गई। इसकी वजह यह थी की मनोज ने अपनी प्लेट में दो रसगुल्ले रख दिए थे, जबकि दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार जिसे वह स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई थी, उसे बोला गया था कि हर एक बाराती को एक ही रसगुल्ला दिया जाए।

इसी कारण रिश्तेदार ने मनोज को टोक दिया। दोनों के बीच की बहस कब बढ़ते-बढ़ते मारपीट पर पहुंच गई, पता ही नहीं चला। इसके बाद पंडाल में बाकी बाराती भी आ पहुंचे और बारातियों और वधु पक्ष के बीच भयंकर हाथापाई शुरू हो गई। दोनो पक्ष एक दूसरे पर प्लेट फेंकने लगे और पूरा पंडाल नष्ट कर दिया।

दुल्हन के पिता ने सबको शांत करके मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन मनोज और उसके साथियों ने दुल्हन के पिता के साथ ही बदसलूकी कर डाली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर सबको शांत किया, बाद में पंचायत बुलाई गई और शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया लेकिन इस हरकत से नाराज दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। हालांकि लोगों ने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन दुल्हन ने किसी की न सुनी। फिर क्या था, बारात को बिना दुल्हन के बारात लेकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है दुल्हन के पिता की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है और साथ ही मामले की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here