केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कल एक तरफ जहां राम रहीम के समर्थकों द्वारा मीडिया पर हुए हमले की नींदा की वहीं दूसरी तरफ मीडिया को नसीहत दे डाली कि वह  ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें।

बता दें कि यह बात स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में कही। उनका यह बयान उस वक्त आया जब मीडिया और उनके लोग  घायल हो कर भी जनता को राम रहीम के भक्तों का उपद्रव दिखा रहे थे।

स्मृति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मीडिया पर हमला और संपत्ति का नुकसान निंदनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूं। एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, ‘‘फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कल पंचकूला में उसके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया और संपत्ति को निशाना बनाया।  इस दौरान कई मीडियाकर्मियों के सिर और पैरों पर चोट आई तो कितनों के ओवी वेन जला दिए गए। इस हिंसा में अब तक करीब 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here