Madhya Pradesh में हिजाब को बैन करने की बात पर भड़के विधायक Arif Masood, बोले- बच्चियां Covered ही लगती हैं अच्‍छी

0
350
Arif Masood

Arif Masood on Hijab: Madhya Pradesh के शिक्षा मंत्री के हिजाब पर बैन वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। स्‍कूलों में हिजाब पर बैन लगाने के सवाल पर भोपाल मध्य के विधायक Arif Masood ने कहा है कि यह अफसोसनाक बयान है, बच्चियां Covered ही अच्‍छी लगती हैं। जैसे मैं अपनी बेटी को अच्छे वस्त्र पहनाना चाहता हूं लेकिन ऐसे पहनाना चाहता हूं जिससे उसका जिस्म बाहर ना दिखें। अगर मैं अपनी बेटी के लिए सोचता हूं तो मुझे उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री परमार को भी दूसरों की बेटियों के लिए सोचना चाहिए।

हिजाब से कभी कोई वातावरण नहीं हुआ है खराब: Arif Masood

शिक्षा मंत्री पर वार करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की जो बार-बार बात कर रहे हैं। उनको यह समझना चाहिए कि हिजाब से 70 साल में शिक्षा जगत में कोई वातावरण खराब नहीं हुआ है बल्कि अच्छा हुआ है और एक दौर ऐसा आया जब सबको मास्क लगाना पड़ रहा है। जब मालिक की मार पड़ी तो पूरा देश मास्क लगा रहा है।

Arif Masood

विधायक Arif Masood ने आगे यह भी कहा कि मेहरबानी करके छेड़ा छेड़ी ना करें, शिक्षा की अच्छी क्वालिटी लाने की बात करें। शिक्षा मंत्री, स्कूलों की हालत को तो देख ले। गांव देहात तो छोड़िए शहरों के अंदर भी स्कूलों की हालत बहुत ज्‍यादा खराब है। इसलिए पहले वो उनको सुधारे। अगर यह नियम लागू किया जाता है तो इसका हर तरह से विरोध करूंगा।

Madhya Pradesh में लगेगा हिजाब पर बैन

Inder Singh Parmar

मध्‍य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को राज्‍य के स्‍कूलों में हिजाब पर बैन लगाने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूलों में केवल ड्रेस कोड लागू रहेगा और हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। लिहाजा हम स्‍कूल परिसर के अंदर नियमों एवं अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए काम करेंगे। ऐसे में सभी छात्रों का एक ड्रेस कोड होगा।

Madhya Pradesh

यह भी पढ़ें:

Madhya Pradesh के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले स्‍कूलों में लगेगा हिजाब पर बैन

Madhya Pradesh: Guna में छेड़खानी पर तालिबानी अंदाज में हुई मनचले की पिटाई, 10 पर FIR

Madhya Pradesh News: Bhopal के एक गौशाला में मिला 100 से अधिक गायों का शव, BJP नेत्री करती थी संचाल

Madhya Pradesh News: Uma Bharti का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here