Moradabad: प्रधानाचार्य के तबादले से नाराज बच्चों ने किया प्रदर्शन, छात्र बोले- मैडम को नहीं जाने देंगे

ये मामला यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां के राजकीय इंटर कॉलेज का है। जानकारी के अनुसार, बबीता मेहरोत्रा राजकीय इंटर कॉलेज में एक साल से प्रधानाचार्य के पद पर पदस्त हैं।

0
224
Moradabad
Moradabad: प्रधानाचार्य के तबादले से नाराज बच्चों ने किया प्रदर्शन, छात्र बोले मैड़म को नहीं जाने देंगे

Moradabad: छात्र और शिक्षक का रिश्ता बहुत ही अनोखा रिश्ता होता है छात्र जो जीवन में आगे चलकर किसी भी पद को हासिल करता है तो वह अपने शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा की वजह से यह करता है। शिक्षक और छात्रों के इस रिश्ते की बानगी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देखने को मिली है। जहां छात्र अपनी प्रिंसिपल मैडम के तबादले से कुछ इस कदर खफा हो गए कि वो टीचर के तबादले का सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे। इतना ही नहीं बच्चे रोते बिलखते शिक्षा विभाग के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे।

Moradabad:

Moradabad: छात्रों को साइंस पढ़ाती हैं प्रधानाचार्य

दरअसल, ये मामला यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां के राजकीय इंटर कॉलेज का है। जानकारी के अनुसार, बबीता मेहरोत्रा राजकीय इंटर कॉलेज में एक साल से प्रधानाचार्य के पद पर पदस्त हैं। सकूल में वो बच्चों को साइंस भी पढ़ाती हैं। अब प्रधानाचार्य बबीता मेहरोत्रा का तबादला हुसैनपुर चिरावली कर दिया गया है। जिसके चलते जब मंगलवार 02 अगस्त को प्राधानाचार्य बबीता मेहरोत्रा कॉलेज से वापस जा रही थीं, तो बच्चों को उनके तबादले के बारे में पता चला जिसके बाद हाथों तख्तियां लेकर छात्र शिक्षा विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर आए।

Moradabad

मैं राजनीति का शिकार हुई हूं- प्रधानाचार्य

वहीं प्रधानाचार्य बबीता ने आरोप लगाया कि मैं राजनीति का शिकार हुई हूं। 10 अगस्त 2021 मैंने ज्वाइन किया। मैंने इतनी मेहनत करके स्कूल को सफल बनाया और स्कूल में छात्रों के एडमिशन की संख्या को बढ़या है। बावजूद इसके आज जब स्कूल के सभी काम सही हो गए हैं, मुझे एक साल से पहले हटा दिया गया है। प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों का उनका लगाव है, क्योंकि उन्होंने उन्हें बच्चों की तरह पाला है।

संबंधित खबरें…

BSEB Board Exam 2022: छात्रों की आंसर शीट में लिखी हैं अजीबो-गरीब बातें, छात्रा ने अपने शिक्षक के सामने रख दिया शादी का प्रस्ताव

जब स्कूल छोड़कर जाने लगे टीचर, फूट-फूटकर रोने लगे स्कूली बच्चे; सोशल मीडिया पर Video Viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here