Mother’s Day 2022: करीना कपूर से अनुष्का शर्मा तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ‘मदर्स डे’ पर खास अंदाज में किया विश, देखें तस्वीरें

8 मई को ‘मदर्स डे’ (Mother’s Day) मनाया जा रहा हैं। आज के दिन हर जगह मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है।

0
175
Mother’s Day 2022
Mother’s Day 2022

Mother’s Day 2022: आज यानी 8 मई को ‘मदर्स डे’ (Mother’s Day) मनाया जा रहा हैं। आज के दिन हर जगह मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर हर कोई अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में विश कर रहा हैं। वहीं इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है। सितारों ने अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उनके लिए बेहद प्यारे कैप्शन भी लिखे हैं। वैसे तो एक दिन नहीं सभी दिन मां के लिए ही होते हैं। लेकिन खासतौर पर ये दिन अपनी मां को खास फील कराने का होता है।

Mother’s Day 2022
Mother’s Day 2022

Mother’s Day पर इन एक्ट्रेस ने किया विश

करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वहीं आज इस खास मौके पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटे के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा-‘मेरी जिंदगी हो। हैप्पी मदर्स डे लिखा हैं।’

https://www.instagram.com/p/CdSRDVgonLT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2bbe9364-fec3-417f-9521-2433e5c202d9

अभिनेत्री ‘शिल्पा शेट्टी’ (Shilpa Shetty) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने Happy Babies, Happy Mommy लिखा।

https://www.instagram.com/p/CdSQgidDj9K/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4ac72fb4-8d97-4cd6-9e52-549745d05d61

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जाहन्वी ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ आपकी गौर मौजूदगी में भी मैं आपके प्यार को महसूस करती हैं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां है। तुम्हें प्यार करती हूं।’

https://www.instagram.com/p/CdST0lWIPIP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a1e7a6bf-93da-4831-8640-6a7d691b3d0a

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी अपनी मां अमृता संग फोटो शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते सारा ने लिखा- ‘हैप्पी मदर्स डे मम्मी। आपसे तब से प्यार करती हूं जब आपके पेट में थी। इसी के साथ लिखा आप मेरे फिल्म के सेट पर आती थी और मुझे सीखाती थी। मुझे गर्व हैं।’

https://www.instagram.com/p/CdSXzfFPoBQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7b863a75-1a4d-4526-9c8b-fda6f6de28a5

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी खास अंदाज में अपनी मां को विश किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे। आपकी इच्छा शक्ति और शक्ति की कोई तुलना नहीं।’

https://www.instagram.com/p/CdSY_W2Jjg2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6af4bd63-b232-4a9a-9191-57a0f2d31d00

जानिये कब से हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। उन दिनों यूरोप में इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था। इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर 1914 में हुई थी।

एना के इस फैसले के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। इस खास दिन के लिए अमेरिकी संसद में बाकायदा एक कानून पास किया गया। इसके बाद से ही हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। थोड़े समय बाद मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए मई के दूसरे रविवार को अमेरिका समेत यूरोप, भारत और कई अन्य देशों ने भी मान्‍यता दे दी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here