Bulli Bai App Case में Mumbai Police की कार्रवाई, हिरासत में 21 साल का इंजीनियरिंग छात्र

0
614
mumbai news
mumbai police

Bulli Bai App Case: Mumbai Police की साइबर सेल ने ‘बुली बाई’ ऐप से संबंधित मामले में बैंगलोर से एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है। बता दें कि Buli Bai नाम के Online App के खिलाफ कई लोगों की शिकायत मिली थी कि उसके द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्‍वीरों का उपयोग बिना उनकी अनुमति के किया जा रहा है। इसी के चलते यह ऐप बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

‘Buli Bai App’ के मामले में बेंगलुरु से हिरासत में लिए गए संदिग्ध के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी सामने नहींं आई है। मुंबई पुलिस ने अभी इंजीनियरिंग छात्र की पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि ‘Buli Bai’ के मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भी IPC की संबंधित धाराओं और IT Act के तहत मामला दर्ज किया है।

Bulli Bai App
Bulli Bai App

Bulli Bai App बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Bulli Bai App बनाने वालों और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ Mumbai में एक FIR दर्ज करवायी गयी है। धारा 354-डी (महिलाओं का पीछा करना), 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत यह मामला दर्ज करवाया गया है। दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले को लेकर उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है जिसने पहले ‘Buli Bai App’ के बारे में ट्वीट किया था।

Mumbai Police,APN News Live Update
Mumbai Police

पत्रकार की तस्‍वीरें Bulli Bai पर

यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब पत्रकार Ismat Ara ने कहा था कि उनकी तस्‍वीर का इस्‍तेमाल भी बुल्‍ली बाई App पर किया गया है। उन्‍होंने Tweet किया था ”यह बेहद दुखद है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको डर और घृणा की भावना के साथ अपने नए साल की शुरुआत करनी होगी। बेशक मैं यह सकती हूं कि #Sullideals के इस नए Version में केवल मैं बस नहीं Target की जा रही हूं। आज सुबह एक दोस्त द्वारा भेजा गया स्क्रीनशॉट। नववर्ष की शुभकामनाएं।”

बता दें कि इस ऐप को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंंका चर्तुवेदी, आप नेता मनीष सिसोदिया और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा था।

Bulli Bai
Bulli Bai

संबंधित खबरें: 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here