National Herald Scam: ED ने सोनिया-राहुल को भेजा समन, जानिए “नेशनल हेराल्ड” से क्या है गांधी परिवार का नाता

National Herald Scam: ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहती है।

0
460
National Herald Scam: ED ने सोनिया-राहुल को भेजा समन, जानिए
National Herald Scam: ED ने सोनिया-राहुल को भेजा समन, जानिए "नेशनल हेराल्ड" से क्या है गांधी परिवार का नाता

National Herald Scam: ED ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किया है। ईडी की ओर से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 8 जून को पेश होने को कहा है और वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2 जून यानी आज पेश होने का नोटिस दिया है। हालांकि, बताया जा रहा है राहुल गांधी ने ईडी को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनको 5 जून का समय दिया जाए क्योंकि वह अभी देश में नहीं हैं। आपको बता दें, ईडी की ओर से दोनों से नेशनल हेराल्ड मामले की पूछताछ के लिए कई तीखे सवाल भी तैयार कर लिए गए हैं।

Congress Chintan Shivir in Udaipur

National Herald Scam: क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नेशनल हेराल्ड नाम की एक न्यूज पेपर कंपनी थी जिसे जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था। शुरूआती दिनों में इसको चलाने का जिम्मा ‘एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) के पास था। लेकिन 2008 में यह कंपनी घाटे में जाने लगी जिसकी वजह से इसे बंद करना पड़ा। इसके बाद राहुल और सोनिया गांधी ने पार्टी फंड से बिना ब्याज के कंपनी को 90 करोड़ रुपये दिए और “Young India” नाम की एक नई कंपनी बनाई। लोन की वजह से इस कंपनी में इनको 99 फीसदी की हिस्सेदारी मिल गई। जिसमें 38-38 प्रतिशत राहुल और सोनिया गांधी की हिस्सेदारी थी और उनके साथ बाकि शेयर मोतीलाल वोहरा और ऑस्कर फर्नांडिस के पास था।

MAMsGk8A?format=jpg&name=small

National Herald Scam: अब आरोप यह लगाया जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने 50 लाख रुपये देकर कंपनी की 2 हजार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ नेता मोतीलाल वोहरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन आरोपी बताए जा रहे हैं। इन आरोपियों में से मोतीलाल वोहरा और ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो चुका है।

FUNh5XlaAAAMAtL?format=png&name=small

National Herald Scam: पहली बार ईडी के सामने होंगे पेश

दरअसल, इस मामले में 2015 में ही निचली अदालत से बचे हुए सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू कर दी थी, इससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं और ऐसा पहली बार होगा जब यह दोनों ईडी के सामने एक आम नागरिक की तरह पेश होंगे।

संबंधित खबरें:

National Herald Case में बढ़ी सोनिया और Rahul Gandhi की मुश्किलें; ED ने किया तलब

https://youtu.be/76YjQAVvBNE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here