छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 7 जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिये रायपुर और जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार जवानों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

हमला सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे हुआ है। जवान काफिले के साथ चिंतामणि गुफा से गुजर रहे थे। उसी समय नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों पर हमला बोल दिया। हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपना दिल्ली का दौरा रद्द कर आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने भी हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है।

खबर के मुताबिक, सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह बुरी तरह जख्मी हुए है। हमले के बाद सीआरपीएफ की कोबरा टीम को भेजकर वहां पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सुकमा में 11 मार्च को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए थे। नक्सलियों ने सुबह 9 बजे हमला किया था। नक्सलियों ने उस समय हमला किया था, जब सीआरपीएफ के 219वीं बटालियन के जवान रोड ओपनिंग टास्क के लिए जा रहे थे। आईजी सुंदर राज ने बताया कि सिक्युरिटी पर्सनल्स इलाके में रोड ओपनिंग एक्सरसाइज कर रहे थे, उसी वक्त माओवादियों ने उन पर फायरिंग की। बता दें कि ये वही इलाका है, जहां 2010 में नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here