Chhattisgarh Police की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में लगाई आग

0
417
Eight Naxalites in encounter
नक्सली (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Chhattisgarh Police के साथ मुठभेड़ में लगातार नक्सलियों के मारे जाने से उनके साथी बौखला गए हैं। इसी के चलते बौखलाए नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों एक दर्जन से भी अधिक वाहनों पर आग लगाई है। बता दें कि उन्‍होंने सड़क निर्माण के काम में लगे वाहनों को आग के हवाले किया है।

naxal 2
नक्सली (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के कंटीगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था और उसी कार्य में लगी तीन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया और बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कार्य कर रहे वाहन चालकों व मजदूरों को बंधक बना कर इस आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया है।

Chhattisgarh के Bijapur जिले में भी घटना हुई

Naxalites in Chhattisgarh
नक्सली (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

वहीं दूसरी ओर बीजापुर (Bijapur) जिले के छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र राज्य सीमा इलाके के भमरागड़ में भी नक्सलियों ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की आगजनी घटनाओं को अंजाम देने से सड़क निर्माण में कार्य कर रही कम्पनियों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Naxal
नक्सली (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

नक्सली वारदात घटना के बाद इलाके में भारी दशहत का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि खबर मिलते ही घटना स्थल की ओर सुरक्षा बलों की टीमों को रवाना किया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है। नक्सलियों द्वारा की गई वारदात व घटना की पुष्टि बीजापुर जिला के एस पी कमलोचन कश्यप ने की है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here