Amravati-Akola Road: NHAI ने बनाई ऐसी सड़क की बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Amravati-Akola Road: भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने ऐसा काम किया है कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। NHAI ने सिर्फ 105 घंटे में 74 किलोमीटर की सड़क बना कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है।

0
248
Amravati-Akola Road
Amravati-Akola Road: NHAI ने बनाई ऐसी सड़क की बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Amravati-Akola Road: भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने ऐसा काम किया है कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। NHAI ने सिर्फ 105 घंटे में 74 किलोमीटर की सड़क बना कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है। इस उपलब्धि की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। ये सड़क NH-53 पर अमरावती से अकोल के बीच बनाई गई है। ये सिंगल लेन रोड 75 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट की बनी है।

Amravati-Akola Road: NHAI ने बनाई ऐसी सड़क की बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Amravati-Akola Road: देश के लिए गर्व का पल- नितिन गडकरी

इस रिकॉर्ड की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। मैं खासतौर पर अपने इंजीनियर्स और श्रमिकों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से इस उपलब्धि को हासिल किया है। NHAI की हमारी असाधारण टीम, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देता हूं।

आपको बता दें कि इस काम को राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। अमरावती से अकोला के लिए बनाई गई इस सड़क निमार्ण कार्य शनिवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ था जो मंगलवार तक पूरा हो गया। NH-53 राजमार्ग कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है।

Amravati-Akola Road: कतर के नाम था पहले ये रिकॉर्ड

Amravati-Akola Road: NHAI ने बनाई ऐसी सड़क की बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

इससे पहले ये रिकॉर्ड 27 फरवरी, 2019 को कतर के लोक निर्माण प्राधिकरण ASHGHAL के नाम था। वह सड़क अल-खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी और इस कार्य को पूरा करने में 10 दिन लगे थे।

संबंधित खबरें:

Mumbai News: मुंबई Crime Branch को मिली बड़ी कामयाबी, सीनियर सिटिजन को कोरियर ब्‍वॉय बताकर लूटने के आरोपी दबोचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here