फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना एरिया स्थित ताज विवांता होटल में एक एनआरआई महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रुम नंबर 631 के बाथरूम के टब में एनआरआई कारोबारी अरुण कुमार की पत्नी का डूबा हुआ पाया शव मिला। ऋतु नामक इस महिला की उम्र करीब 42 साल बताई गई है, सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के पति के आने तक कमरे के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी…इसके बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच के उच्च अधिकारियों और एफएसएल टीम की डॉक्टर मनीषा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की बहनों के मुताबिक ऋतु ने पिछले साल तीन मार्च को अमेरिका के न्यू जर्सी में बिजनेस करने वाले अरुण कुमार से दूसरी शादी की थी। यह ऋतु की दूसरी और एनआरआई बिजनेसमैन अरुण की तीसरी शादी थी। मृतका के पति अरुण से पुलिस ने घटना के संबध में पूछताछ की है…उन्होंने किसी पर भी शक नहीं जताया है।

NRI woman found death in the bathtub of 5 star hotel Taj1

ऋतु 22 अप्रैल से इस होटल में ठहरी हुई थी। 26 अप्रैल की सुबह को उसने होटल के रिसेप्शन पर निर्देश दिया कि उसे बिल्कुल भी डिस्टर्ब न किया जाए, न कोई वेटर आए, न ही उसे कोई कॉल फॉरवर्ड की जाए। फरीदाबाद कमिश्नर ऑफिस के पीआरओ सूबे सिंह के मुताबिक, कई बार जब ऋतु की बहनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया तो उनकी बहन ने रिसेप्शन पर फोन किया तब भी संतोषजनक जवाब न पाकर परिजन परेशान हो गए…फिर शाम को एक बहन ने होटल में पहुंचकर कमरा खुलवाया, तो ऋतु का शव बाथटब में डूबा हुआ मिला…फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

मृतका ऋतु की तीन बहनें और एक भाई साउथ दिल्ली में रहते हैं…पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को बीकेएच अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल जांच जारी है लेकिन, फरीदाबाद पुलिस को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है…इसके बाद ही साफ हो सकेगी कि, ऋतु की मौत हार्ट अटैक से हुई, या डूबने से या फिर किसी ने प्लान बनाकर उनकी हत्या की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here