ऐप बेस्ड कैब कंपनी ओला एक बार फिर से घर-घर खाने की डिलीवरी के बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाने जा रही है। 2015 में अपने वेंचर ओलाकैफे के बंद हो जाने के बाद एक बार फिर कंपनी सबको खाना खिलाएगी। ओला अब ग्लोबल ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग कंपनी फूड पांडा की भारत में ओनरशिप लेगी। उसने इसे डिलिवरी हीरो ग्रुप से करीब 20 करोड़ डॉलर (1300 करोड़ रूपये)  में खरीदने का ऐलान किया है।

ओला ने जर्मनी के डिलीवरी हीरो ग्रुप से फूडपांडा इंडिया को खरीद लिया है। फूडपांडा देश में जोमेटो और स्विगी के बाद तीसरे नंबर का फूड डिलीवरी ऐप है। इसके लिए कंपनी 200 मिलियन डॉलर निवेश के साथ-साथ 50 मिलियन का स्टॉक बेस्ड निवेश किया है।

फूडपांडा इंडिया के सीईओ सौरभ कोचर ने अपने पद से इस्‍तीफा देने का फैसला किया है। ओला के संस्‍थापक सदस्‍य प्रणय जीवराज को फूडपांडा इंडिया का अंतरिम सीईओ नियुक्‍त किया गया है और वे मौजूदा टीम के साथ काम कर रहे हैं।

फूडपांडा के प्‍लेटफॉर्म पर भारत के 100 से अधिक शहरों में 15,000 से अधिक रेस्‍टोरेंट रजिस्‍टर्ड हैं। 2016-17 में इसका राजस्‍व 62.16 करोड़ रुपए रहा, जो कि इससे पहले के वित्‍त वर्ष में 37.81 करोड़ रुपए था। 2015-16 में फूडपांडा को 142.64 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जो 2016-17 में 69 प्रतिशत घटकर 44.81 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने कहा था कि उसका लक्ष्‍य 2019 तक फायदे में आना है।

ओला की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि फूडपांडा इंडिया को ओला की लोगों तक पहुंच का फायदा मिलेगा। साथ ही डिलिवरी हीरो की ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज का भी फायदा मिलेगा। वहीं ओला का फूडपांडा इंडिया में इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट साफ है और भारतीय बाजार के लिए यह अच्छे संकेत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here