कोटा में लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की एस्‍कॉर्ट कार हादसे का शिकार, 3 पुलिसकर्मी घायल

Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां उनका काफिला एक सार्वजनिक परिवहन बस से टकरा गया।

0
46
Om Birla
Om Birla

Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आजकल राजस्थान के कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में हैं। इसी बीच वे यहां इटावा के खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां उनका काफिला एक सार्वजनिक परिवहन बस से टकरा गया। इस घटना में 3 पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। बता दें, सुल्तानपुर से पहले मारवाड़ा चौकी के पास बिरला का काफिला मुड़ रहा था। तभी एक एस्कॉर्ट गाड़ी और बस के बीच टक्कर हो गई और एस्कॉर्ट गाड़ी में मौजूद पुलिस के तीन जवान घायल हो गए।

Om Birla: कोटा से इटावा की ओर जा रहा था काफिला

हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर बस चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल गया था। ये बस इटावा की तरफ से रही थी वहीं स्पीकर बिरला का काफिला कोटा की तरफ जा रहा था।

घटना के बाद पुलिसकर्मियों के आनन-फानन में कोटा के जिला एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही कोटा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, पुलिस उप अधीक्षक कोटा शहर द्वितीय शंकर लाल मीणा, एसएचओ नयापुरा भगवान सहाय एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here