उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज किया है….बलिया में एक कार्यक्रम में राजभर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए एनडीए के सभी विधायक नालायक हैं…इसलिए बाहर से सीएम चुना गया…

अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ बने रहने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को अमित शाह के साथ बैठक के बाद वो इस पर कोई फैसला करेंगे। पिछले दिनों बीजेपी अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद भी यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति तल्खी खत्म नहीं हो रही है….

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कार्यक्रम में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सीएम योगी पर निशाना साधा….उन्होंने कहा कि सीएम उनकी बात नहीं मानते….अपनी बात मनवाने के लिए उन्हें बार बार दिल्ली जाना पड़ता है….योगी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी गलत रिपोर्ट दे रहें हैं और मुख्यमंत्री वही बात मान ले रहे हैं…

सीएम योगी पर तंज कसते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए 325 विधायक नालायक साबित हुए तभी मुख्यमंत्री उनके बीच का नहीं चुना गया….उन्होंने कहा कि जो विधायक चुनाव जीतें मुख्यमंत्री उनके बीच का ही होना चाहिए…

सूबे में हाल ही में गठित शिक्षा चयन बोर्ड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नजदीकी लोगों को रखे जाने पर रोष व्यक्त करते हुए राजभर ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ भेदभाव कर रही है…

उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा है कि इसका भविष्य अमित शाह से मुलाकात के बाद ही तय हो पाएगा…ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वो 10 अप्रैल को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं… इस मुलाकात के बाद ही वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन पर स्थिति साफ कर पाएंगे….। राजभर ने ये बयान पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के दौरान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here