पीएसी में जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी पीएसी के मुखिया एडीजी की पहल पर हुई है। 11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद कुमार सिंह कुम्भ के दौरे पर गए थे।

यहां पीएसी के सेनानायक व जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लंबी व घनी मूंछे रखी हुई थी। एडीजी ने इन जवानों से शानदार मूंछों का राज पूछा और यह भी सवाल किया कि इसकी देखभाल कैसे करते हैं और कितना खर्च आता है।

इस पर एक जवान ने कहा कि कई सालों से मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा है। इसके बाद ही एडीजी ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया।

एडीजी का कहना है कि जवान की मूंछें अलग और घनी हैं, उन्हें ही यह भत्ता मिलेगा। मूंछें जितनी ज्यादा घनी होगी, उसके हिसाब से ही भत्ता दिया जाएगा। अधिकतम भत्ता 250 रुपये ही दिया जाएगा।

सन 1982 में राजधानी लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने 20 रुपये प्रतिमाह मूंछ भत्ता देना शुरु किया था। ये भत्ता भी प्राइवेट फंड से दिया जाता था, लेकिन कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here