किसानों की खातिर लौटा दिया था पद्म विभूषण! पंजाब के 5 बार सीएम रहने वाले प्रकाश सिंह बादल ने दुनिया को कहा अलविदा

0
79
Parkash Singh Badal
Parkash Singh Badal

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया। पंजाब के पांच बार सीएम रहने वाले बादल ने मोहाली के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली और 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि एक हफ्ते पहले प्रकाश बादल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पंजाब के एक गांव के सरपंच के रूप में बादल ने अपना सियासी सफर शुरू किया था। उन्होंने साल 1957 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। बादल 43 साल की उम्र में पंजाब के मुख्यमंत्री बने। अपने चुनावी करियर में बादल ने सिर्फ दो चुनाव हारे। एक साल 1967 में और एक पिछला पंजाब चुनाव।

तीन कृषि कानूनों से जुड़े आंदोलन के दौरान प्रकाश बादल ने विरोध स्वरूप अपना पद्म विभूषण लौटा दिया था। बादल के निधन पर पीएम मोदी समेत कई बड़ी सियासी हस्तियों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

प्रकाश सिंह बादल एक परिचय

*जन्म 8 दिसंबर 1927

*पंजाब के मुख्यमंत्री- 1970 से 1971, 1977 से 1980, 1997 से 2002, 2007 से 2017

*10 बार विधायक चुने गए

*पीएम मोरारजी देसाई की सरकार में कृषि मंत्री रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here