Parliament Session: बजट सत्र के पांचवें दिन भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

0
85
Parliament Session
Parliament Session

Parliament Session: संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने एक बार फिर जमकर हंगामा किया। सोमवार यानी 6 फरवरी को शुरु हुए बजट सत्र के पांचवे दिन भी विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही अडानी समूह मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) बनाने की मांग की। हंगामे की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Parliament Session
Parliament Session

Parliament Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। इससे पहले भी बजट सत्र के शुरुआती दिनों में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। जिसके कारण दो दिन तक सदन की कार्यवाही बाधित रही। बता दें कि विपक्ष ने सोमवार को सत्र शुरु होने से पहले बैठक कर संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा भी की।

par min 1
Parliament Session

Parliament Session: विपक्ष का सरकार पर हमला

Parliament Session: बजट पेश किए जाने के बाद से ही विपक्ष अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर जेपीसी अर्थात संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर जांच की मांग कर रहा है। अडानी समूह मामले को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को दबाना चाहती है और इस पर चर्चा नहीं कर रही। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि देश का हर वर्ग परेशान हैं और सरकार अडानी ग्रुप मामले पर पर्दा डाल रही है। साथ ही कहा कि अडानी का कहना है कि यह देश पर हमला है लेकिन कैसे? हम चाहते हैं जेपीसी इस मामले की जांच करे।

Parliament Session: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने गांधी की प्रतिमा के सामने जमकर हंगामा किया और सरकार पर सवाल उठाए। इसके अलावा देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने LIC और SBI के दफ्तरों के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार संसद में आवाज उठा रहा है। इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग करते हुए सरकार पर लगातार हमलावर है।

यह भी पढ़ें..

Parliament Budget Session: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Supreme Court में 5 नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह, CJI DY Chandrachud ने दिलवाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here