Delhi-NCR में अब Pet Dogs का Registration करवाना हुआ अनिवार्य, यहां जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया ?

Pet Dogs: कुत्‍तों के रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर अब मालिक के खिलाफ लीगल एक्‍शन लिया जाएगा।इसके तहत लीगल चालान काटा जाएगा, जिसके जुर्माने का निर्धारण कोर्ट करेगा। ये राशि 500 रुपये से 50 हजार रुपये तक भी हो सकती है।

0
216
Noida News: कुत्ते ने काटा तो मालिक पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना
Noida News: कुत्ते ने काटा तो मालिक पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

Pet Dogs: पिछले कुछ दिनों में पालतू कुत्‍तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामलों में तेजी आई है। हाल ही में गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में पालतू कुत्‍तों ने कई लोगों को काटकर जख्‍मी किया है।ऐसे में अब घटनाओं पर अंकुश लगाने और लापरवाही बरतने वाले मालिकों के खिलाफ नगर निगम कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।दिल्‍ली नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना करीब 125 से अधिक मामले कुत्‍तों द्वारा काटे जाने के सामने आ रहे हैं।

ऐसे में नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो डॉग मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एमसीडी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली नगर अधिनियम 1957 की धारा 399 के तहत सभी पालतू कुत्‍तों का नगर निगम में पंजीकरण करना अनिवार्य है। इस धारा के तहत मालिक पर जुर्माना लगाने और FIR करवाने का भी प्रावधान है।दरअसल प्रक्रिया का उद्देश्य पालतू डॉग्स के मालिकों का डाटाबेस तैयार करना है।

Pet Dogs: latest hindi news on Pet Dogs.
Pet Dogs.

Pet Dogs: अभी तक हुआ महज 3 हजार कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

dog 3
Pet Dogs.

जानकारी के अनुसार कुत्‍तों के रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर अब मालिक के खिलाफ लीगल एक्‍शन लिया जाएगा।इसके तहत लीगल चालान काटा जाएगा, जिसके जुर्माने का निर्धारण कोर्ट करेगा। ये राशि 500 रुपये से 50 हजार रुपये तक भी हो सकती है।ऐसे में यह अपराध की गंभीरता पर निर्भर करेगा। राजधानी दिल्‍ली में तीनों एमसीडी को मिलाकर अभी तक करीब 3 हजार कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ एमसीडी एरिया में 488 और साउथ एमसीडी एरिया में करीब 2000 कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ईस्ट एमसीडी ने करीब 300 कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया है।

Pet Dogs: रजिस्ट्रेशन से तैयार होगा डाटा

एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि अभी उनके पास पालतू कुत्‍तों के बारे में पूरा डाटा तैयार नहीं है।ऐसे में उसे प्राप्‍त शिकायतों में कुत्‍तों के मालिकों की हचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है। दूसरी तरफ पालतू कुत्ते अगर खो जाते हैं, तब उन्हें ढूंढने में भी दिक्कतें आती हैं। लेकिन, कुत्ते का रजिस्ट्रेशन होने पर उसे ढूंढना आसान हो जाता। ईस्ट एमसीडी के वेटनरी विभाग के अफसरों ने शाहदरा (South) और नॉर्थ जोन में रहने वालों को कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अगले दो महीने में हर हाल में कराने के लिए कहा है। अगर कोई कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है।

Pet Dogs: जानिए कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

अगर आप भी अपने पालतू कुत्‍ते का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप दिल्‍ली में एमसीडी के mcdonline.nic लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।एनसीआर में रहने वाले लोग अपनी लोकेशन के अनुसार एप्‍लाई कर सकते हैं। मसलन फरीदाबाद के लोग faridabad.nic.in और गुरुग्राम के लोग mcg.gov.in, नोएडा के लोग noidaauthorityonline.in और गाजियाबाद के लोग onlinegnn.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना न्‍यू यूजर के तौर पर पंजीकरण करवाना होगा, पासवर्ड देना होगा। इसके बाद पूछे गए सवाल, कुत्‍ते की फोटो, उसकी उम्र, नस्‍ल, उसका पूरा टीकाकरण का विवरण और किसी को काटा है अथवा नहीं पूरी जानकारी भरनी होगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here