महाराष्ट्र में हुई एक शादी ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है। महाराष्ट्र के नासिक में बीते दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार के घर शादी हुई थी। इस शादी में भाजपा के मंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों के शरीक होने की खबर सामने आई थी। इस खबर के चर्चा में आने के बाद मुंबई की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

पुलिसवालों के लिए यह शादी अब मुसीबत बन गई है। नासिक के पुलिस कमिश्नर रवीन्द्र सिंघल ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक जांच के आदेश दे दिये हैं। यह शादी महात्मा नगर के एक शानदार मॉल में हुई थी, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी शामिल हुए थे।

सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी मामले में सिंघल से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कमिशनर रविंद्र सिंघल ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जिस शादी में भाजपा नेता और पुलिसवाले पहुंचे थे वह दाऊद के रिश्तेदार की शादी थी। सिंघल ने बताया, ‘हमें मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन की मां और दाऊद की पत्नी बहनें हैं।’

वहीं गिरीश महाजन ने भी शादी में जाने की बात स्वीकार की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस बात से अनजान थे कि दाऊद की पत्नी और दुल्हन की मां रिश्तेदार हैं। बता दें कि दूल्हा स्थानीय मुस्लिम लीडर शहर-ए-खातिब का भतीजा है। महाजन ने कहा, ‘मैं उस शादी में खातिब के बुलाने पर गया था जो कि मुस्लिम समुदाय के सम्मानित नेता हैं।’

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन भी शादी में पहुंचे थे। महाजन ने कहा, ‘मुझे शादी के एक दिन बाद पता लगा कि दुल्हन दाऊद के परिवार की है। मैं नासिक का मंत्री हूं। मुझे बहुत सारे न्योते मिलते हैं। ऐसे में सभी के रिश्तेदारों के बारे में पता करना मेरे लिए संभव नहीं है। इस मामले में मैं शादी में इसलिए गया क्योंकि मैं खातिब को निजी तौर पर जानता हूं। मेरे साथ पार्टी के विधायक और नासिक के मेयर-डिप्टी मेयर भी गए थे।’

बता दें कि नासिक में जग्गी कोकणी की छोटी बेटी की शादी शहर के प्रसिद्ध धर्मगुरू खतीब के बेटे के साथ संपन्न हुई। जग्गी कोकणी की बड़ी बेटी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की बहू है। इस शादी में शामिल होने का न्यौता भी पुलिसकर्मियों को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here