देश के सबसे पुराने और बड़े बैंकों में गिने जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए का फ्रॉड सामने आया है। बैंक ने करीब 1.77 अरब डॉलर का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। यह मामला मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए अनधिकृत ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ है। बैंक ने बाम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है। इस फर्जीवाड़े का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है। इस फर्जीवाड़े के बाद पीएनबी का शेयर 8 फीसदी तक टूट गया, जिससे निवेशकों के 3000 करोड़ रुपए डूब गए।

बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक ने मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए अनधिकृत ट्रांजैक्शन को पकड़ा है जो कुछ चुने हुए अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचा रहा था। बैंक ने इस फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज को देते हुए कहा, ‘मुंबई के एक ब्रांच से 10,000 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड ट्रांजेक्शन करके कुछ खातों को फायदा पहुंचाया जा रहा था। इन लेन-देन के आधार पर, अन्य बैंकों में विदेशों में इन ग्राहकों के खातों में पैसा बढ़ा है।’ हालांकि बैंक ने इस फर्जीवाड़े में शामिल किसी शख्स का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहा है कि उसने इसके बारे में जांच एजेंसियों को जानकारी दे दी है। बैंक ने बताया कि वह बाद में इस बात का आकलन करेगा कि क्या इन ट्रांजैक्शन से उसकी कोई देनदारी तो नहीं बनती है।

खबरों के मुताबिक पीएनबी पहले से ही इस तरह के अन्य फर्जीवाड़े की जांच कर रहा है। पिछले हफ्ते सीबीआई ने बयान जारी कर बताया था कि उसने पीएनबी की शिकायत पर अरबपति ज्वेलर नीरव मोदी के खिलाफ जांच शुरू की है। पीएनबी ने नीरव मोदी व अन्य पर 4.4 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here