Rain: Delhi-NCR में बारिश ने तोड़ा पिछले 16 वर्षों का रिकॉर्ड, AQI में आया जबरदस्‍त सुधार

Rain: गौरतलब है कि बादल सामान्‍य से 11 गुना अधिक बरसे।पिछले कई दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का क्रम जारी है।घने बादलों के बीच सूरज के दर्शन नहीं हो सके।ऐसे में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में भी खास अंतर नजर नहीं आया।

0
187
Rain : top news in hindi
Rain :

Rain: Delhi-NCR में बारिश ने तोड़ा पिछले 16 वर्षों का रिकॉर्ड, AQI में आया जबरदस्‍त सुधार इस बार हुई बारिश ने ए‍क नया रिकॉर्ड कायम किया है। मेघों के बरसने के साथ ही दिल्‍ली-एनसीआर की आबोहवा में बड़ा सुधार देखने को मिला है।मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अक्‍तूबर के दौरान दिल्‍ली में बेतहाशा बारिश हुई। जोकि पिछले 16 वर्षों का सर्वोच्‍च स्‍तर है।

गौरतलब है कि बादल सामान्‍य से 11 गुना अधिक बरसे।पिछले कई दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का क्रम जारी है।घने बादलों के बीच सूरज के दर्शन नहीं हो सके।ऐसे में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में भी खास अंतर नजर नहीं आया।दिल्‍ली में अक्‍टूबर के दिनों में सामान्‍य तौर पर 9.6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक करीब 121.7 मिमी बारिश हो चुकी है।

Rain : Good AQI of Delhi today.
Rain.

Rain: हल्‍की बारिश की संभावना

पिछले वर्ष के दौरान अक्‍टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जोकि वर्ष 1956 के बाद सर्वाधिक थी। ऐसे में मौसम को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ये रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों के बीच हल्‍की बारिश और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। तापमान में भी गिरावट का रूख बना रहेगा।

Rain: सोमवार को इस वर्ष की सबसे साफ हवा मिली

राजधानी दिल्‍ली के लोगों को बीते सोमवार इस वर्ष की सबसे साफ हवा मिली।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 44 के अंक पर रहा।इससे पहले 9 अक्‍टूबर को यह सूचकांक 48 जबकि 16 सितंबर को 47 दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे वर्ष अब तक करीब 790 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्‍त के मुकाबले 3 गुना अधिक पानी बरसा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here