Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे-कहां से मिला मौका

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स के नाम हैं।

0
55
Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly Election

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स के नाम हैं। इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है। पार्टी ने झालरा पाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है। वहीं, सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है। 

बता दें, बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया है। मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाा गया है। वहीं, पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है। 

इस लिस्ट में वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है, वो चूरू से विधायक थे। हालांकि तारानगर से भी वो चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारानगर से ही किस्मत आजमाने के लिए भेज दिया है।

FotoJet 2023 10 21T152912.081
Rajasthan Assembly Election

Rajasthan Assembly Election: चौंकाने वाली थी पहली लिस्ट

बता दें कि बीजेपी की पहली सूची में 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा। इसके साथ ही कई दिग्गजों के टिकट काट दिए गए। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए। जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है। दूसरी ओर, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर दांव खेला गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here