Rajiv Kumar होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे कार्यभार

Rajiv Kumar को चुनाव आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। इन्हें सुशील चंद्रा की जगह नियुक्त किया गया ।

0
179
Rajiv Kumar: Chief Of Election Commission

आज देश के निर्वाचन आयोग के नए सीईओ का चयन किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने Rajiv Kumar को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। राजीव कुमार अब सुशील चंद्रा की जगह लेंगे। विधि मंत्रालय द्वारा एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया कि राजीव कुमार 15 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे। निवर्तमान CEC (Chief Of Election Commission) 14 मई को अपने पद से इस्तीफा देंगे। अधिसूचना जारी करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजिजू ने राजीव कुमार को शुभकामनाएं भी दीं।

WhatsApp Image 2022 05 12 at 1.33.02 PM

Rajiv Kumar का करियर

Rajiv Kumar ने जूलॉजी और कानून में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है। इन्होंने सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है। इनके पास B.Sc और LLB की डिग्रीयां भी हैं। Rajiv Kuma 1984 के झारखंड कैडर के सेवानिवृत्त IAS हैं। फरवरी 2020 में वह IAS के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

राजीव कुमार ने 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रूप में शामिल हुए थे।

संबंधित खबरें:

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर आज आ सकता है फैसला, जानिए दोनों पक्षों के दावे

APN News Live Updates: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here