“ज्यादा कुछ किए बिना ही भारत में आ जाएगा PoK”, जम्मू में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (26 जून) को जम्मू पहुंचकर सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया।

0
57
Rajnath Singh
Rajnath Singh

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (26 जून) को जम्मू पहुंचकर सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोग शामिल हुए। जम्मू विश्वविद्यालय में सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं में नई आशा जगाई है। एक लाख स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। हमने राजनीति, राजनेताओं और लोकतंत्र की विश्वसनीयता को बहाल करने का काम किया है। पीओके को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि वहां के लोग ही लगातार भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं, ऐसे में हमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

rajnath copy

Rajnath Singh: पाकिस्तान और चीन पर साधा निशाना

जम्मू में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को लेकर भी बयान दिया और कहा कि हमारी सेना ने चीन को एलएसी पर करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की जमीन से फैलने वाले आतंकवाद को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब 2019 में पुलवामा का हमला हुआ, तब पीएम मोदी ने दस मिनट के अंदर ही एक्शन का फैसला ले लिया। उसी के बाद भारतीय सेना ने सीमा के पार जाकर आतंकियों का खात्मा किया। रक्षा मंत्री ने साफ किया कि अगर जरूरत पड़ती है, तो भारत सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मनों का खात्मा कर सकता है।

बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त से हालात ठीक नहीं है, राजनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान का हाल काफी खराब है। इस बीच पीओके में भी पाकिस्तानी शासन के खिलाफ वक्त-वक्त पर प्रदर्शन होते रहते हैं। यही कारण है कि पीओके के मोर्चे पर भारत सरकार की नज़र बनी रहती है, इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये बयान काफी अहम हो जाता है।

मोदी सरकार के 9 साल पर बोले रक्षा मंत्री

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पीएम ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। इसपर लोगों ने कहा कि क्या कह रहे हैं? मुझे भी पहले समझ नहीं आ रहा था कि क्या कह रहे हैं कि खाएंगे नहीं, यो बात तो समझ आई लेकिन खाने नहीं देंगे यानि भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगा देंगे इतनी जल्दी, मेरे सामने भी असमंजस की स्थिति थी। मैं सोच भी नहीं पा रहा था।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here