प्रधानमंत्री Narendra Modi के Road Show में उमड़ी भीड़, कर्नाटक में फूलों के साथ पीएम का स्‍वागत

PM Narendra Modi Road Show: इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश की।

0
69
Road Show Of PM Modi in Karnataka
Road Show Of PM Modi in Karnataka

PM Narendra Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक पहुंचे। पीएम मोदी मैसूर में 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मांड्या में करीब 2 किलोमीटर तक तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश की।प्रधानमंत्री मोदी ने भी गाड़ी से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया।

PM Narendra Modi Road Show: पीएम मोदी की उपस्‍थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम

PM Narendra Modi Road Show: मालूम हो कि मांड्या में प्रधानमंत्री की उपस्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है, क्योंकि राज्य में मई में विधानसभा चुनाव प्रस्‍तावित हैं। मांड्या जिला, पुराने मैसूरु क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्सा है और यह पारंपरिक रूप से जनता दल सेकुलर (एस) का गढ़ भी रहा है। जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं और 1 को छोड़कर सभी पर जद (एस) काबिज है। बीजेपी 2019 में हुए उपचुनावों के दौरान एक सीट (केआर पेट) जीतकर मांड्या जिले में पैठ बना पाई थी।

PM Narendra Modi Road Show: करोड़ों रुपयों की लागत वाली परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

PM Narendra Modi Road Show:जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मांड्या और हुबली-धारवाड़ में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मैसूरु-कुशलनगर के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखने वाले हैं।92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को तकरीबन 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने की योजना है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here