China के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले S Jaishankar- पड़ोसी देश के साथ संबंध नहीं है सामान्य

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि तीन घंटे तक चली बैठक में खुली और स्पष्ट चर्चा हुई।

0
411
S Jaishankar
S Jaishankar

विदेश मंत्री S Jaishankar ने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री Wang Yi से मुलाकात की है। अपनी मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सीमा में चीनी सैनिकों के कारण दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध ठीक नहीं हैं और जब तक सीमा की स्थिति का समाधान नहीं हो जाता, तब तक रिश्‍ते सामान्य नहीं हो सकते हैं।

3 S Jaishankar
S Jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि तीन घंटे तक चली बैठक में खुली और स्पष्ट चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि सैन्य कमांडरों के बीच 15 दौर की सीमा वार्ता के बाद भी द्विपक्षीय संबंध ठीक नहीं हो पाए हैं। जब तक सीमा में भारी संख्‍या में चीनी सैनिकों की तैनाती है, तब तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकती। अभी भी बहुत सारे क्षेत्रों में विवाद है, पैंगोंग त्सो सहित कुछ क्षेत्रों को हल करने की प्रक्रिया चल रही है। आज हमारी चर्चा में यही बात हुई कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए।

विदेश मंत्री S Jaishankar ने चीन से व्‍यक्‍त की भारतीय छात्रों की चिंता

 S Jaishankar
S Jaishankar

चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को हो रही दिक्‍कतों के बारे में भी विदेश मंत्री जयशंकर ने वहां के विदेश मंत्री को बताई। उन्‍होंने कहा कि चीन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की दुर्दशा को भी दृढ़ता से रखा, जिन्हें COVID प्रतिबंधों का हवाला देते हुए वापस जाने की अनुमति नहीं है। हमें उम्मीद है कि चीन भेदभाव रहित रुख अपनाएगा क्योंकि इसमें कई युवाओं का भविष्य शामिल है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मुझे आश्वासन दिया कि वापस जाने के बाद इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में मेडिकल छात्रों की विशेष चिंताओं को भी समझा।

कश्‍मीर पर वांग के बयान पर विदेश मंत्री ने जताई आपत्ति

S Jaishankar 1
S Jaishankar

बैठक में कश्मीर को लेकर वांग की टिप्पणियों पर भी विदेश मंत्री जयशंकर ने आपत्ति जताई। गौरतलब है कि ओआईसी की बैठक को संबोधित करते हुए वांग यी ने कहा था कि चीन दुनिया में मल्‍टीपॉलैरिटी को बढ़ावा देने के लिए इस्लामी देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है। कश्‍मीर पर टिप्‍पणी करते हुए उन्‍होंने कहा था कि कश्मीर को लेकर हमने आज फिर से अपने कई इस्लामिक देशों की बात सुनी है और मामले को लेकर चीन के भी वैसे ही विचार हैं।

Russia Ukraine War Arindam Bagchi

बता दें कि भारत ने तुरंत चीनी विदेश मंत्री के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं इसीलिए इस पर टिप्‍पणी करने का किसी को कोई हक नहींं है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here