Saharanpur Blast: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत

सरसावा क्षेत्र के सोराणा गोविन्दपुर मे पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं धमाके से फैक्ट्री के बाहर खड़े वाहनों में भी आग लग गई।

0
247
Saharanpur Blast
Saharanpur Blast

Saharanpur Blast: यूपी के सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सोराना के पास यह घटना हुई है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, आग पर काबू पाना मुश्किल था आग काफी ज्यादा भीषण थी, कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शवों को शवगृह भेजा गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ था, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई थी।

Saharanpur Blast
Saharanpur Blast

Saharanpur Blast: धमाके में मकान सहित कई गाड़ियां जलकर खाक

बता दें कि धमाका इतना तेज था कि आग की चपेट में न केवल मकान बल्कि वहां खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड समेत तीन फायर टेंडर की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं। हालांकि,आग किस वजह से लगी है यह बात अब तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। यह एक लाइसेंसी पटाखा फैक्‍ट्री थी।

Saharanpur Blast
Saharanpur Blast

पुलिस के मुताबिक हादसा थाना सरसावा क्षेत्र के सौराणा के पास बलवंतपुर गांव में हुआ। ये फैक्ट्री अंबाला रोड पर सरसावा और सुराणा के बीच स्थित है। फैक्ट्री खेत में बनी हुई थी। घायल शख्स के घरवालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल से मलबा हटाने की कोशिशें जारी हैं। इस हादसे में मरने वालों में 5 लोगों की पहचान हो गई है। फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल, सागर, कार्तिक, वर्धनपाल, सुमित की मौत हुई है।

Saharanpur Blast: सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

वहीं Saharanpur Blast की घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को सकुशल निकालने और प्रभावितों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here