बिलावल भुट्टो के 370 रद्द करने की मांग पर विदेश मंत्री जयशंकर का करारा जवाब, नींद से जागने की दे डाली सलाह

0
67
SCO Meeting
SCO Meeting

SCO Meeting: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिन के लिए भारत की जमीन पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कश्मीर और ऑर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। हालांकि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भी बिलावल को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्री को नींद से जागने की सलाह दी।

SCO Summit 2023
SCO Meeting

एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिलावल भुट्टो ने एक इंटरव्यू के दौरान जयशंकर से द्विपक्षीय मुलाकात न होने पर उन्होंने कहा कि जब तक भारत 5 अगस्त 2019 को की गई कार्रवाई की समीक्षा नहीं करेगा तब तक पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय रुप से नहीं जुड़ सकता है।

SCO Meeting: आतंकवाद को लेकर जयशंकर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

SCO Meeting: बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत से जाते ही एक बयान दिया जिसकी चर्चा काफी हो रही है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान भारत की यात्रा को सफल बताया और कहा कि हर मुसलमान आतंकवादी होता है इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है। यह बयान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री के उस बयान पर दिया जिसमें जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंवाद का प्रमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता कहा था। पाकिस्तानी मीडियो से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान के रिश्ते भारत के साथ सामान्य नहीं हो सकते जब तक कश्मीर में अगस्त 2019 जैसी स्थिति बहाल नहीं हो जाती है।

कश्मीर में आर्टिकल 370 रद्द करने की मांग को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को इस बात पर फटकार लगाते हुए नींद से जगने की सलाह दी। एससीओ की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास हो चुका है। जो लोग इसकी बात करते हैं उन्हें नींद से जगने की जरुरत है।

संबंधित खबरें…

जम्मू कश्मीर में राजौरी के बाद अब बारामूला में भी मुठभेड़; 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बिलावल के साथ विदेश मंत्री जैसा ही बर्ताव किया गया: एस जयशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here