बॉलीवुड के डॉन यानि शाहरुख खान एक बार फिर किसी केस में फंस गए हैं। हालांकि इस केस में खोजबीन जारी है लेकिन अगर सब कुछ ठीक न रहा तो शाहरुख के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं।  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान  का जमीन खरीदने और नये बंगले बनाने का प्रेम जग जाहिर है लेकिन कभी किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इतना बड़ा स्टार जमीन के लिए धोखाधड़ी करेगा। खबरों के मुताबिक ये मामला शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के अलीबाग वाले विला को लेकर है। जी हां, खबरों की मानें तो शाहरुख ने अलीबाग विला के लिए फर्जीवाड़ा किया है। उन पर फर्जी कंपनी बनाकर 5 एकड़ की जमीन हड़पने का आरोप है।

सूत्रों की मानें तो मुंबई के अलीबाग स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र धावले ने शाहरुख पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने अलीबाग में खेती करने के लिए जमीन ली थी लेकिन उस पर बंगला बना लिया।

धावले चाहते हैं कि इस मामले में शाहरुख एवं अन्‍य के खिलाफ आपराधिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाये और कार्रवाई की जाये। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

आपको बता दें कि जिस जमीन पर शाहरुख का बंगला है कि वो कथित तौर पर साल 2009 तक खेती की जमीन के तौर पर दर्ज था। शाहरुख पर आरोप है कि उन्‍होंने गलत दावा किया है कि उस जमीन पर साल 1991 से पहले से बंगला मौजूद था।नियमों के अनुसार खेती जमीन पर 1991 से पहले बने बंगले की मरम्‍मती कराई जा सकती है, लेकिन नया बंगला नहीं बनाया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने 2005-06 में देजा वु और कंपनी को 8.4 करोड़ रुपये का असुरक्षित कर्ज दिया था। जिस वजह से शाहरुख के साथ-साथ देजा वु फार्म्‍स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ, कुछ अन्‍य अज्ञात लोग और नौकरशाहों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

एक वेबसाइट की मानें तो आयकर विभाग ने देजा वु फार्म्‍स प्राइवेट लिमिटेड के दो शेयरधारकों से पूछताछ कर और उनके बयान दर्ज किये हैं।

इस मामले में धावले का कहना है कि शाहरुख ने नियमों को उल्लंघन करते हुए यहां रिपेयरिंग के नाम पर नए सिरे से बंगला बनवा लिया। बता दें कि किंग खान का ये आलीशान महल 5 एकड़ में फैला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here