लंबे समय से समाजवादी पार्टी की अनदेखी झेल रहे समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना दिया है। शिवपाल ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से उपेक्षित लोगों को इस मोर्चे से जोड़ने का काम करेंगे। शिवपाल ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुलायम सिंह यादव भी समाजवादी सेक्युलर मोर्चे से जुड़ेंगे।

शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी को सम्मान न दिए जाने से आहत हैं और सेक्युलर मोर्चे के सहारे छोटे दलों को जोड़ेंगे। शिवपाल ने कहा कि हमारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा काम कर रहा है। जो लोग समाजवादी पार्टी में उपेक्षित थे, इधर-उधर घूम रहे थे, जिन्हें कहीं सम्मान नहीं मिल रहा था, हमने उन्हें इकठ्ठा करके सम्मान दिया है। आपसी निर्णय के बाद ही लोकसभा चुनाव में उतरेंगे।

बता दें कि हाल ही में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद शिवपाल ने कहा था,’इंतजार करते डेढ़ साल हो चुके हैं, आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाए। सहने की कोई सीमा होती है।’

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी शिवपाल सिंह से मुलाकात की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर भी इस मोर्चे में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पार्टी बनाने के बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर जा सकते हैं।

बता दें कि दो साल से पार्टी में हाशिए पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव ने 5 मई 2017 को समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया था। बाद में यह ठंडे बस्ते में चला गया। इस साल 10 जून को उनके समर्थकों ने ‘शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा’ का गठन किया। शिवपाल को इसका संरक्षक बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here