Patna में सिख श्रद्धालुओं पर भीड़ ने किया हमला, चंदा वसूली का है मामला

0
383
Patna में सिखों पर हमला
Patna में सिखों पर हमला

पंजाब से पटना (Patna) गए सिख श्रद्धालुओं (Sikh Devotees) की टोली पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला किया है। हमले में 20 से अधिक सिख श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। घटना 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे के आस पास हुई है। शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने घटना की निंदा की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मामले की जांच कराने की मांग की है।

Sukhbir Singh Badal ने ट्वीट कर लिखा, बिहार के पटना में सिख श्रद्धालुओं पर भीड़ द्वारा पत्थर से किए हमले की मैं निंदा करता हूं। घटना भोजपुर में हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मैं आग्रह करता हूं कि मामले की जांच कराएं। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

Patna के आरा में हुई है घटना

Sikh devotees
Sikh devotees in patna

मिली खबर के अनुसार आरा सासाराम स्टेट हाईवे नंबर 12 पर ध्यानी टोला के पास 20 से 25 की संख्या में स्थानीय युवक वहां के टेंपों वालों से चंदा ले रहे थे। इस बीच पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं का ट्रक भी वहां पहुंचा। ट्रक में 60 सिख श्रद्धालु सवार थे। इसमें महिलाएं और बच्चें भी थे।

बीबीसी में छपी खबर के अनुसार चंदा मांग रहे युवकों में से एक ने ट्रक चालक से जब चंदा मांगा तो उसने देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे लाठी से पीटने लगे। तभी बचाने के लिए ट्रक में सवार लोग आगे आए। उन्हें पीटने के लिए स्थानीय लोग उमड़ गए और पत्थर फेंकने लगे। इसमें करीब 10 लोग बुरी तरह घायल हैं जिसमें से 2 लोगों को 7-8 टांके लगे हैं।

Patna में पटना साहिब गुरुद्वारा है

Patna  Sikh Devotees
Patna Sikh Devotees

बता दें कि आरा सासाराम स्टेट हाईवे के पास ध्यानी टोला नाम की जगह पर लक्ष्मी नारायण हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जाना था। 18 से 25 जनवरी के बीच आयोजित हो रहे इस यज्ञ के लिए बीते 20 दिन से चंदा लिया जा रहा था।

इस मामले में 11 लोगों पर नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। जाहिर बिहार की राजधानी पटना सिखों की धार्मिक आस्था से जुड़ा स्थल है। यहां पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली है।

संबंधित खबरें:

https://youtu.be/iO-a08uc9rI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here