भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली होने वाले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वे पैटरनिटी लीव पर हैं। विराट पहली बार पिता बनने जा रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने होने वाले बच्चे और अनुष्का का ध्यान रखने के लिए छुट्टी ली है।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इसी बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पैटरनिटी लीव को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है। 

स्पोर्ट्स स्टार में लिखे अपने लेख में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एक और खिलाड़ी, जिसको नियम के बारे में आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन जरूर उन्होंने इस बारे में कोई शोर नहीं मचाया, क्योंकि वो अभी नए हैं। वह हैं टी नटराजन। वह पहली बार पिता बने थे, जब आईपीएल का प्लेऑफ खेला जा रहा था। उनसे कहा गया था कि आप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए यही रहिए, लेकिन टीम के सदस्य के तौर पर नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के तौर पर। जरा सोचिए, एक मैच विनर, भले ही दूसरे फॉर्मेट में हो, उनसे नेट गेंदबाज बनने के लिए कहा जाता है। इसका मतलब कि वह जनवरी के तीसरे हफ्ते में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ही अपने घर लौट पाएंगे और अपनी बेटी को पहली बार देख सकेंगे। और, एक तरफ कप्तान अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद ही वापस जा रहे हैं।’

अश्विन की लगातार टीम से अंदर-बाहर होने पर पूर्व बल्लेबाज ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘बहुत बहुत लंबा, अश्विन को अपनी गेंदबाजी की काबिलयत के चलते इतना कुछ नहीं सहन करना पड़ा है, बल्कि मीटिंग के दौरान स्पष्टवादिता और अपना दिमाग लगाने की वजह से सहन करना पड़ा है, उसी मीटिंग में जहां बाकी लोग राजी नहीं होने के बावजूद भी अपना सर हिला देते हैं। अगर अश्विन एक मैच में विकेटों का ढेर नहीं लगाते हैं, तो उनको हमेशा ही अगले मैच के लिए बाहर कर दिया जाता है। यह इंडियन क्रिकेट है। अलग-अलग रूल अलग-अलग तरह के लोगों के लिए। अगर आपको मेरे पर यकीन नहीं है तो रविचंद्रन अश्विन और टी नटराजन से पूछ लीजिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here