भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम AIIMS में निधन हो गया। बता दें कि पिछले दो महीने से वो एम्स अस्पताल में भर्ती थे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 5.05 मिनट पर अंतिम सांस ली। अटल जी का पार्थिव शरीर उनके निवास 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर रखा गया था और उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के पार्टी दफ़्तर लाया गया था। जिसके बाद बीजेपी मुख्‍यालय से अटल जी का पार्थिव शरीर अंतिम सफर के लिए निकला और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटी। इस बीच अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे  स्वामी अग्निवेश के साथ आज फिर हाथापाई की गई।

अग्निवेश दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। बताया गया है कि श्रद्धांजलि देने जा रहे स्‍वामी अग्निवेश जब बीजेपी मुख्यालय जा रहे थे, तभी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरु कर दी। स्‍वामी के खिलाफ वापस जाओ की नारेबाजी भी की गई और काफी दूर तक कार्यकर्ताओं ने उन्हें खदेड़ाय़ बाद में पुलिस उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर ले गई ।

स्वामी अग्निवेश ने बाद में कहा कि उनके साथ  हाथापाई हुई है और उन्हें अपमानित किया गया है। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुझे बीजेपी मुख्यालय के बाहर कुछ युवकों ने गद्दार कह कर हाथापाई की । मैं अटल जी को श्रद्धांजलि देने जा रहा था ।

इससे पहले  झारखंड के पाकुड़ में भी  स्‍वामी अग्‍नि‍वेश के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मार-पीट की थी। स्‍वामी अग्‍न‍िवेश पर आदिवासियों को भड़काने का आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले भी नक्‍सलियों के साथ उनके संबंध को लेकर विवाद हुआ था। बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में गृह सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। संथालपरगना के आयुक्त और डीआईजी मामले की जांच कर रहे हैं। दरअसल, कुछ समय पहले स्वामी अग्निवेश  के दिए एक बयान से पार्टी कार्यकर्ता गुस्सा में हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here