भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने यूबीएस बैंक के पक्ष में फैसला सुनाया है। यूबीएस बैंक ने लोन न चुकाने पर माल्या के लंदन वाले घर को अधिकार में लेने की बात कही थी। यानी अब माल्या के हाथ से उनका लंदन वाला घर निकल गया है।

बता दें बीते कुछ समय से माल्या कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे जिससे यूबीएस बैंक द्वारा अपने घर को अधिकार में लेने से बचाया जा सके। लेकिन लंदन हाईकोर्ट ने माल्या की किसी दलील को मान्यता नहीं दी और यूबीएस बैंक के पक्ष में फैसला सुनाया। इस मामले की अंतिम सुनवाई मई 2019 में होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माल्या पर यूबीएस का 195 करोड़ रुपए कर्ज बकाया है। कोर्ट के फैसले पर यूबीएस बैंक ने खुशी जताई है। आपको बता दें कि लंदन स्थित कॉर्नवॉल टेरेस स्थित माल्या के घर में एक गोल्डन टॉइलट सीट भी है। ऐसे में अब यह सीट भी यूबीएस बैंक के अधिकार में आ जाएगी।

गौरतलब है कि माल्या ने 2012 में अपने बंगले को गिरवी रखा था और यूबीएस बैंक से 195 करोड़ का लोन लिया था। माल्या पर भारतीय बैंकों का भी 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है। जब माल्या ने पाया कि वह लोन चुकाने में सक्षम नहीं हैं तो वह 2016 में लंदन भाग गए थे। लोन वसूली के लिए उन पर भारतीय अदालत में केस चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here