टी-ट्वेंटी से लगातार मिल रही चुनौती के बीच टेस्ट मैचों को रोचक और मजेदार बनाने के लिए आईसीसी लगातार प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में डे-नाईट टेस्ट के बाद आईसीसी ने चार दिन के टेस्ट मैचों को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी यह सिर्फ ट्रायल के रूप में होगा और इस तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाम्बवे के बीच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। आईसीसी कहा कि सभी पूर्णकालिक टेस्ट सदस्य देश 2019 विश्वकप तक प्रयोग के रूप में द्विपक्षीय चारदिवसीय टेस्ट श्रृंखला खेल सकते हैं।

इसके अलावा आईसीसी ने 2019 से बहुप्रतीक्षित टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की घोषणा कर दी। यह 2019 विश्व कप के बाद शुरू होगी, जिसमें 9 टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम 2 साल में 3 घरेलू और 3 विदेशी मिलाकर कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। प्रत्येक सीरीज में कम से कम 2 टेस्ट होने अनिवार्य रहेंगे जिसे 5 तक बढ़ाया जा सकता है। टीमों को प्राप्त अंको के आधार पर आखिर में वर्ल्ड टेस्ट लीग चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा।

वहीं आईसीसी ने 2020 से वन डे लीग के शुरूआत की भी योजना बनाई है। इस लीग में आईसीसी के 12 पूर्णकालिक सदस्यों समेत कुल 13 टीमें होंगी। 13वीं टीम आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता होगी। इस वनडे लीग में प्रत्येक टीम को चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज खेलनी होगी जिसमें कम से कम 3 वनडे होंगे।

इस मौके पर आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने सभी सदस्य देशों को सहमति बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि इन फैंसलों से द्विपक्षीय क्रिकेट को नए संदर्भ और मायने मिलेंगे और इससे दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का असल मजा मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here