राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। इंद्रेश का कहना है कि, भारत में तीन तलाक, बलात्कार और महिलाओं पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर अपराधों के लिए पश्चिमी सभ्यता जिम्मेदार है। उन्होंने जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को यह बात कही।

Results of CBSE-10 declared, here's your resultउन्होंने कहा कि भारत में प्रेम पवित्र और शुद्ध होता है लेकिन पश्चिम ने इसका बाजारीकरण कर दिया है। इंद्रेश ने कहा, ‘भारत में प्रेम पवित्र और शुद्ध रहा है। यह राधा-कृष्ण, लैला-मजनूं और हीर-रांझा की कहानियों के रूप में सुनाया जाता है, लेकिन पाश्चात्य सभ्यता ने प्रेम का बाजारीकरण कर दिया। इसने वैलेंटाइंस डे जैसे पर्वों को जन्म दिया है जो कि अब बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं पर हिंसा जैसी समस्याओं के लिए जिम्मेदार है।’

उन्होंने आगे कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या का सामना कर रही है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस आत्मा और चरित्र की शुद्धि करता है। उन्होंने कहा, ‘लोगों की आत्मा की शुद्धि के लिए एक आंदोलन चलाया जाना चाहिए जिससे कि समाज और देश विकास कर सके।’

बता दें कि आरएसएस नेता इंद्रेश अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि वेटिकन सिटी और मक्का-मदीना में भी आज तक गाय की कुर्बानी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इंद्रेश ने देश विरोधी नारे लगाने वाले और भारत माता की जय न बोलने वालों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here