Tiger 3 Day 3 Collection : ‘Tiger 3’ ने तीसरे दिन भी मचाया गदर, किया इतने का बिजनेस, क्या आज होगी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री?

0
65

Tiger 3 Day 3 Collection : दिवाली के दिन यानी रविवार को रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म, टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। अब फिल्म का डे 3 का कलेक्शन सामने आया है, इस फिल्म ने जहां एक ओर सलमान की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं अब टाइगर 3 शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टक्कर दे रही है। बता दें कि दिवाली जैसा लोकप्रिय त्योहार होने के बावजूद टाइगर-3 ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से कुल 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 60 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। Sacnilk द्वारा जारी डेटा के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही सलमान की टाइगर 3 अब 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Tiger 3 Day 3 Collection : साउथ में नहीं दिख रहा है भाईजान का जादू

तीन दिनों के बिजनेस को गौर से देखा जाए तो ओपनिंग डे पर सलमान की टाइगर 3 ने  44.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था। जिसमें हिंदी बॉक्स ऑफिस में 43 करोड़, तेलुगू में 1.3 करोड़ और तमिल में 0.2 करोड़ रूपये का बिजनेस फिल्म ने हासिल किया था। वहीं, डे 2 पर फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई की, जिसमें हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़, तेलुगू में 78 लाख और तमिल में 22 लाख की कमाई हुई। अब, अगर तीसरी दिन के कलेक्शन की बात करें तो मंगलवार को सलमान की टाइगर 3 ने 42.5 करोड़ की कमाई में 42 करोड़ हिंदी बॉक्स ऑफिस में आए। वहीं, तेलुगू में 0.4 करोड़ और तमिल में 10 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है। हालांकि, आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि साउथ में सलमान खान का जादू कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि सलमान की इस फिल्म ने अपने पहले 3 दिनों में कुल मिलाकर 146 करोड़ की कमाई की है। फिल्म क्रिटिक्स और एक्स्पर्ट्स द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि आज यानी बुधवार को टाइगर 3 डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।

WORLD Wide Collection में 200 करोड़ पार कर गई टाइगर 3

वहीं, अगर बात ग्लोबल कलेक्शन की करें तो बीते 3 दिनों में सलमान की टाइगर 3 ने 235 करोड़ की कमाई की है। जिसमें से फिल्म ने 92 करोड़ पहले दिन, 81.85 दूसरे दिन और 62.5 करोड़ तीसरे कमाए।
बता दें कि टाइगर 3 की बीते 3 दिनों की कुल कमाई, सलमान और कैटरीना दोनों के लिए पिछली फिल्मों की तुलना में सबसे बड़ी कमाई है। इसके साथ ही पहले तीन दिनों में ‘टाइगर 3’ शाहरुख खान की दो फिल्में जवान (380 करोड़ रुपये) और पठान (314 करोड़ रुपये) के बाद हिन्दी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Tiger 3 Day 3 Collection : शाहरुख और रितिक नजर आए कैमियो में

‘टाइगर 3’, टाइगर फ्रैंचाइज़ की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी यश राज फिल्म्स (YRF) स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। सलमान और कैटरीना के अलावा, फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में हैं। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो रोल भी किया है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म को YRF ने प्रोड्यूस किया है।

Biggest Openers in 2023 : बता दें कि टाइगर 3 सलमान के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इस फिल्म ने 2019 में अली अब्बास जफर की भारत (₹42.30 करोड़ रुपये ) और 2015 में सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़ रुपये ) को पीछे छोड़ दिया है। बात अगर कैटरीना की करें तो, 2018 में विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (₹52.25 करोड़ रुपये ) और सलमान खान के साथ भारत के बाद टाइगर 3 उनकी दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली मूवी बनी है।

वर्ष 2023 की सबसे अधिक ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्में
जवान : 75 करोड़ रुपये
पठान : 57 करोड़ रुपये
टाइगर-3 : 43.2 करोड़ रुपये
गदर-2 : 40.10 करोड़ रुपये
आदिपुरुष : 36 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें:

Tiger 3 Opening Day Collection: ‘Tiger 3’ ने ओपनिंग डे पर मचा दिया तहलका, ‘Gadar 2’ का भी तोड़ डाला रिकॉर्ड, पहले दिन किया इतने का बिजनेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here