एक बार फिर क्राइम का अड्डा बना दिल्ली का तिहाड़ जेल… कैदियों के बीच गैंगवार में 21 कैदी जख्मी

Tihar Jail Gang war: देश की राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के बीच एक बार फिर गैंगवार की घटना हुई है जिसमें करीब 21 कैदियों की घायल होने की खबर है।

0
98
Tihar Jail Gang war
Tihar Jail Gang war

Tihar Jail Gang war: देश की राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के बीच एक बार फिर गैंगवार की घटना हुई है जिसमें करीब 21 कैदियों की घायल होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल के संख्या-8 में बड़ी संख्या में कैदी आपस में भिड़ गए और मारपीट में एक दूसरे को घायल कर लिया। बता दें, जेल में कैदियों पर नजर रखने के लिए तिहाड़ में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बावजूद इसके यहां ये लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

प्रशासन के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था सही रहे इसीलिए जेल के वार्डों को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इनमें जनरल वार्ड, स्पेशल सिक्योरिटी वार्ड व हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्ड शामिल हैं। यहां 900 से ज्यादा कैमरों से जेल की निगरानी की जाती है। इसमें सीनियर लेवल के 80 अधिकारियों के अलावा एक हजार से ज्यादा जेलकर्मियों की तैनाती है।

FotoJet 51

Tihar Jail Gang war: अपराध का गढ़ बन रहा तिहाड़ जेल

एक वक्त पर देश की सबसे सुरक्षित जेलों में गिना जाने वाला तिहाड़ जेल आजकल अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। यहां से आए दिन गैंगवार और मर्डर की खबरें सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में जेल के अंदर कैदियों की बेरहमी से हत्या की खबरें भी देखने को मिली हैं। इन वारदातों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जेल की सुरक्षा के तमाम दावें कागजी गणित से ज्यादा कुछ नहीं है।

FotoJet 53

गौरतलब है कि 2 मई को इसी तिहाड़ जेल की संख्या-9 में गोगी गैंग के योगेश टुंडा और दूसरे मेंबर्स ने रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को 100 से ज्यादा बार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। गोगी गैंग के गुर्गों ने सुए से टिल्लू पर कई बार हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई थी। ये पूरी वारदात जेल में लगे सीसीटीवी में भी दर्ज हुई थी।

साथ ही, इससे पहले अप्रैल के महीने में जेल संख्या-3 में बंद कैदी प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी जोकि प्रिंस कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिला हुआ था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here