Traffic Challan: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, आज से लागू होगी ट्रैफिक चालान पर नई छूट

0
423
Traffic Challan
Traffic Challan

Traffic Challan: आज तक आप सभी ने छूट (डिस्काउंट) केवल शॉपिंग में मिले नए ऑफर्स या अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ही देखा होग। लेकिन यह सुनकर हैरानी होगी कि अब तेलंगाना (Telangana) में यह छूट वाहन चालकों का चालान कटने (Traffic Challan) पर भी दी जा रही है। बता दें कि हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) ने उनके पास जो भी ट्रैफिक चालान से संबंधित रजिस्टर्ड व्हीकल्स है उनपर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। यह डिस्काउंट 01 मार्च से 31 मार्च के बीच जो भी चालान भरेगा उसे ही मिलेगा। यह नियम केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने पहले कभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ा था और उसका चालान अभी तक नहीं भरा है, इसलिए यदि वह 1 मार्च से 31 मार्च के बीच चालान भरते हैं तो उन्हें डिस्काउंट मिलेगा।

Traffic Challan
Traffic Challan

Traffic Challan: डिस्काउंट तभी दिया जाएगा जब पेमेंट ऑनलाइन की जाएगी

इस पर हैदराबाद(Hyderabad) ट्रैफिक ज्वाइंट सीपी रंगनाथ ने कहा,”जो भी लंबित चालान है उनका भुगतान ऑनलाइन किया जाए।” ऑनलाइन से मतलब यह है कि फोन पे(PhonePe), पे टीम(Paytm), Google Pay से चालान भर सकते हैं। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि कोरोना की वजह से सभी को आर्थिक रूप से काफी परेशानी हो रही है। इसी के चलते चालान पर यह छूट देने का फैसला लिया गया है।

Traffic Challan
Traffic Challan

इन वाहनों पर मिलेगी छूट

दोपहिया वाहनों पर 25 प्रतिशत की छूट यानि कुल रकम का केवल 25 प्रतिशत ही भुगतान करना पड़ेगा। भारी वाहनों जैसे कार, जीप के लिए चालान की रकम पर 50 प्रतिशत छूट का निर्णय लिया गया है। वहीं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बस मालिकों को कुल रकम से केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही भरना होगा। लेकिन यह छूट तभी मिलेगी जब वाहन मालिक चालान का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करेंगे।

Traffic Challan
Traffic Challan

ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि गरीबों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। अकेले हैदराबाद में 500 करोड़ रुपये तक के चालान यानी 1.75 लाख चालान का भुगतान नहीं किया गया हैं। सभी भुगतान ऑनलाइन किए जा सकते हैं। तेलंगाना इस चालान को वेबसाइट पर प्रोसेस करेगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here