कंपनी में विरोध का सामना कर रहे ऊबर के सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने आखिरकार अपना पद त्याग दिया। दरअसल, ऊबर के ऑफिस में यौन उत्पीड़न,भेदभाव, दुर्व्यवहार जैसे मामले सामने आ रहे थे जिस कारण कंपनी में कई दिनों से काफी उथल-पुथल मचा हुआ था। इसलिए कंपनी के शेयरहोल्डरों और कर्मचारियों का मानना था कि अब ट्रैविस कैलनिक को इस्तीफा दे देना चाहिए। कैलनिक का विरोध काफी दिनों से चल रहा था कि इसी बीच वे छुट्टी पर चले गए और अब जब वो आए तो इस्तीफा देकर पदमुक्त हो गए।

पदमुक्त हुए कैलिनिक का कहना था कि ‘मैं दुनिया में सबसे ज्यादा ऊबर से प्रेम करता हूं। यह मेरे जीवन की एक कठिन घड़ी है जिसमें मैं बिना तर्क-वितर्क किए अपने निवशकों का आग्रह मान कर इस पद को त्याग रहा हूं। मैं चाहता हूं कि ऊबर फिर से मजबूती के साथ खड़ा हो। उधर कंपनी के बोर्ड ने भी कैलिनिक के बारे में कहा कि उन्होंने हमेशा ऊबर को प्राथमिकता दी है।

कंपनी कई महीनों से उत्पीड़न, भेदभाव और दुर्व्यवहार जैसे मामलों को झेल रही थी जिससे परेशान होकर उसने 20 कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही इस समस्या की गाज सिर्फ कर्मचारियों पर ही नहीं बड़े-बड़े अधिकारियों पर भी गिरी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऊबर ने 6 जून को एशिया पेसिफिक बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक अलेक्जेंडर को पदमुक्त कर दिया था। देखना यह होगा कि कंपनी का लिया गया यह एक्शन ऊबर को पटरी पर लाने में कामयाब हो पाटा है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here