सुप्रीम कोर्ट में आधार को लेकर सुनवाई जारी है अब सुप्रीम कोर्ट में आधार के मामले पर केंद्र सरकार के समर्थन में Unique Identification Authority of India (UIDAI) भी आ गई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान  UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने करीब डेढ़ घंटे की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दी जिसमें उन्होंने आधार से संबंधित विशेषताएं न्यायाधिशों के सामने रखी। इसके साथ ही न्यायाधिशों के कई सवालों के सवाब भी दिए।

करीब 85 मिनट की दी प्रेजेंटेशन

UIDAI  के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने आधार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ के समक्ष सुरक्षित बताया। उन्होंने करीब 85 मिनट तक सुप्रीम कोर्ट में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि आधार का सारा बायोमैट्रिक डेटा 2048 बिट एनक्रिप्शन से सुरक्षित है। यह देसी तकनीक है। बस हमने बायोमैट्रिक डाटा मैचिंग की तकनीक का लाइसेंस दुनिया की बेहतरीन मानी जाने वाली कंपनी से लिया है। हालांकि इस तकनीक का इस्तेमाल हमारे अपने सर्वर से होता है।

No National ID से Online ID तक का सफर

पांडेय ने कहा कि पिछले 15 साल में आधार की कवायद विचार से व्यवहार तक पहुंची है। No National ID से Online ID तक के सफर के इस तरह के अभ्यास का प्रयास इंसान द्वारा कहीं भी नहीं किया गया है। ये इतना सुरक्षित है कि एक एनक्रिप्शन को तोड़ने के लिए ब्रह्माण्ड की उम्र के बराबर समय लग जाएगा। यह तकनीक बेहद उन्नत भी है और सस्ती भी।

आधार के डेटा लीक के आरोप निराधार

उन्होंने कहा कि एक आधार कार्ड का खर्च एक डॉलर से भी कम है। आधार प्रोजेक्ट पर सरकार ने अब तक नौ हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं उन्होंने आधार के डेटा लीक आरोपों को निराधार बताया। यह सच है कि बायोमैट्रिक सॉफ्टवेयर बाहर से मंगाया गया है, लेकिन डेटा कंट्रोल हमारे पास है। आधार के 6000 सर्वर इंटरनेट से नहीं जुडे हैं।

2018 तक हीग फेस आईडी लागू

शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि आधार के लिए दर्ज बायोमैट्रिक डेटा किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता। सिर्फ KYC के लिए निजी जानकारी दी जाती है। अगर कोई आधार के जरिए लेन-देन होता है, तो UIDAI लोकेशन या लेन-देन के उद्देश्य को भी इकट्ठा नहीं करती है। पांडेय ने कोर्ट को बताया कि जुलाई 2018 से आधार कार्ड के लिए फेस आईडी लागू करने की योजना है।

मंगलवार को दोबारा देंगे शेष प्रेजेंटेशन

बता दें कि पांडेय का सत्र पूरा नहीं हुआ। उन्हें अगले मंगलवार को संविधान पीठ के सामने शेष पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पूरा करना होगा। जिसमें वो आधार को लेकर बाकी की बातें बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here