अंडरवर्ल्ड डॉन दौऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। इसका इशारा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दिया है। परवेज मुशर्रफ ने ये बयान एक पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में दिया है।

इस इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने कहा, ‘भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। हम क्यों अब अच्छे बनकर भारत की मदद करें?’ इसके अलावा मुशर्रफ ने कहा, मुझे साफ तौर नहीं पता कि दाउद कहां है, लेकिन वह यहीं कहीं(कराची में) होगा।इस तरह मुशर्रफ ने सीधा इराशा किया कि दाउद अभी पाकिस्तान में ही है, जबकि पाकिस्तान लगातार दाउद के वहां होने को लेकर इनकार करता रहा है।

पिछले 10 सालों से नई दिल्ली ने इस संबंध में इस्लामाबाद को कई दस्तावेज भेजे हैं। इन दस्‍तावेजों में मुंबई के विस्फोट मामले में इब्राहिम को आरोपी बताया गया है। बता दें कि परवेज मुशर्रफ की यह बात भारत को 1993 मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ ने भारत पर आरोप लगाया और कहा कि भारत में मुसलमानों को मारा जा रहा है और भारत पाकिस्तान से मदद की उम्मीद करता है। परवेज मुशर्रफ ने कहा कि बंबई में धमाके क्यों हुए इस पर बहस करना जरूरी है लेकिन भारत इस पर बात नहीं करता है।

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि विदेश नीति में नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ के ऊपर लीड ले ली है। मुशर्रफ ने कहा कि अगर वे पाकिस्तान के मुखिया होते तो भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से से निपटते। मुशर्रफ के मुताबिक पाकिस्तान को कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते रहना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here