बीते दो दिनों से कॉलेज के बाद मछली बेचने वाली 21 साल की केरल की छात्रा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। लेकिन अब केन्द्रीय मंत्री अल्फोन्स कन्नाथनम गुरुवार को उनके समर्थन में उतरे हैं। कन्नाथनम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है- “केरल की छात्रा को हमले का शिकार होना पड़ रहा है। मैं इससे शर्मिंदा हूं।

उन्होंने कहा कि यहां वह लड़की अपनी बिखरी जिंदगी को एक साथ करने की कोशिश कर रही है। आप वल्चर्स हो!” केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इसे बेहतर जिंदगी के लिए कठिन परिश्रम करार दिया है।

दरअसल, दो दिन पहले वहां के मलयालमय अखबार ‘मथ्रुभूमि’ की तरफ से एक खबर छापी गई जिसमें थोडुपुजा के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़नेवाली बीएससी छात्रा हनान के बारे में लिखा गया था कि वह कॉलेज की पढ़ाई के बाद एर्नाकुलम के थम्मनम में मछली बेचती है।

मन को छू लेनेवाली उसकी इस स्टोरी को फिल्म कलाकार और राजनेता समेत कई लोगों सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक धरे ने हनान की स्टोरी पर अपनी शंका जाहिर की और इसे फर्जी करार दिया। जिसके बाद उस छात्रा को सोशल मडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।हालांकि, हनान की कॉलेज प्रिंसिपल और उसके पड़ोसी समर्थन में आए और कहा कि जो स्टोरी अखबार में छपी है वह फर्जी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here