UP Investor Summit: सीएम योगी ने कहा, “यूपी में कम हुई बेरोजगारी और दोगुना हुआ निर्यात”, पढ़ें सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें…

UP Investor Summit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 56 हजार करोड़ हो गया है।

0
276
UP Investor Summit: सीएम योगी ने कहा,
UP Investor Summit: सीएम योगी ने कहा, "यूपी में कम हुई बेरोजगारी और दूगना हुआ निर्यात, जानें ग्राउंड सेरेमनी में योगी की कहीं अहम बातें

UP Investor Summit: यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। उन्होंने समारोह में सभी को परियोजना की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सीएम योगी ने बताया कि यूपी में ट्रेडिशनल इंटरप्राइज एक्सपोर्ट 88 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 56 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। “One District One Product” जैसी योजनाओं के एक्शन से लाभ मिलता है।

FUTzxV5acAAY5g
UP Investor Summit

UP Investor Summit: सीएम योगी ने कहा, ” 2018 में शुरू हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का यह तीसरा संस्करण है। इस दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 हजार करोड़ से अधिक के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत हो रही है। इसमें कृषि, एमएसएमई, डेटा सेंटर सहित अन्य सेक्टर शामिल हैं।”

उन्होंने बताया पीएम के मार्गदर्शन में यूपी पिछले पांच सालों में ईज ऑफ डूइंग बिजनस में आज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। परंपरागत उद्यम को बढ़ाते हुए निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है।”

UP Investor Summit: “बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई”

सीएम ने बताया कि श्रम, भूमि, पर्यावरण, भुगतान जैसे विभागों में सुधार किए। डिजिटल विंडो से राहत हुई है। प्रदेश में इस दौरान निवेश फ्रेंडली माहौल बनाने, परंपरागत उद्यम को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट के माध्यम से बढ़ाने का कार्य किया। हमने 60 लाख परंपरागत उद्यमियों को केंद्र और राज्य की आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करने वाली योजनाओं के साथ जोड़ा। साथ ही पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी मुहैया करवाई। आज बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई है।

FUTwBH aQAAiYsL?format=jpg&name=large
CM Yogi Adityanath And PM Narendra Modi

UP Investor Summit: सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से विकास होगा। हर घर नल योजना से बुंदेलखंड के विकास में सहायता मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य होगा इसमें हल्दिया पोर्ट को भी जोड़ा जा रहा है। सरकार निवेशकर्ता युवाओं को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

संबंधित खबरें:

UP Investors Summit: इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम बोले- G-20 अर्थव्यवस्थाओं में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here