Uri Attack: आज के 6 साल पहले सोते हुए भारतीय सैनिकों पर Pakistan ने किया था हमला, भारत ने Surgical Strike से दिया था जवाब

0
557
terrorists attack

Uri Attack: 6 साल पहले आज ही के दिन 18 सितंबर 2016 को उरी में हमला हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चार आतंकवादियों ने सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स (Brigade Headquarter) पर हमला किया था। भारी हथियारों के साथ आतंकियों (Terrorists) ने जिस वक्त हमला किया था। उस वक्त सुबह के करीब 5.30 बज रहे थे, और ज्यादातर सैनिक अपने टेंट में सो रहे थे। हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। पूरे देश में आतंकी संगठन जैश और पाकिस्तान सरकार को लेकर गुस्सा भर आया था। जिसके बाद सरकार ने भी हमला करने वाले आतंकी संगठन पर कार्रवाई करने का फैसला लिया।

Surgical Strike कर लिया बदला

एक अनुमान के मुताबिक भारतीय बलों की Surgical Strike में 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जबकि कई आतंकी लॉन्च पैड को हमारे वीरों ने तबाह कर दिया। 6 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर किया था। इसके दस दिन बाद भारतीय सेना के 150 कमांडोज 28-29 सितंबर की आधी रात पीओके में दुश्मन की सीमा में घुसे।

पाकिस्तान को नहीं हुआ आभास

उन्होंने वहां भिंबर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में आतंकियों के कई लॉन्च पैड्स उड़ा दिए। कमांडोज ने इस तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया कि, पाकिस्तानी सेना को भारत के कदम का आभास तक नहीं हुआ। रॉ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूरी मुस्तैदी से इस मिशन में आतंकवादियों की हर हरकत पर नजर रखी थी। इस ऑपरेशन में कम से कम 40 आतंकियों को मार गिराया गया था।

इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के साथ ही पाक सेना के भी दो जवान मारे गए थे। इस ऑपरेशन को रात 12.30 बजे शुरू किया गया था। जबकि यह सुबह के 4.30 बजे खत्म हुआ था। इस सर्जिकल स्ट्राइक को नई दिल्ली के सेना मुख्यालय से सीधे ऑपरेट किया जा रहा था।

पाकिस्तान को उरी हमले का जबाब 

उरी अटैक का बदला लेने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री जब वार रूम में गए थे, उसी दिन से सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी शुरू हो गई थी। 10 दिन की तैयारी के बाद ये ओपरेशन हुआ। इस मीटिंग में ये निश्चय भी हो गया था, कि जब भारत ऐसा करेगा तो पाकिस्तान के रिएक्शन पर हमें क्या जबाब देना है।

उरी हमले के 11 दिन बाद 29 सितम्बर को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के संदिग्ध उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसमें भारतीय सेना के 18 जवान कश्मीर के उस हिस्से में जहां पाकिस्तान की सेना तैनात है, हमला करते है। पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती घुसपैठ के जबाब के लिए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जरुरी था।

सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है? (What is surgical strike)

  • सर्जिकल स्ट्राइक देश की किसी सेना द्वारा होती है, जो पूरी तरह गुप्त घटना होती है।
  • इसका उद्देश्य सामने वाले किसी दुश्मन या आतंकवादीयों के मुख्य ठिकानों में हमला करना है।
  • इसमें मुख्य ठिकानों पर ही हमला किया जाता है, और इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वहां आस पास की सामाजिक बिल्डिंग, घरों एवं वहां रहने वाले आम नागरिकों पर इसका कोई असर न पड़े।
  • सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी सेना के मुख्य लोगों के पास ही होती है, और वे ही इस मिशन के लिए स्पेशल कमांडों का चुनाव करते है।
  • सर्जिकल स्ट्राइक के पहले सेना उस जगह के बारे में पुख्ता जानकारी इकट्ठी करती है, और फिर वह अटैक करती है।

यह भी पढ़ें:

आतंकवादी से फौजी बने शहीद नजीर वानी को मिलेगा अशोक चक्र

जम्मू-कश्मीर: बुर्का पहनकर हमलों को अंजाम दे रहे हैं आतंकवादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here