West Bengal Accident: कूचबिहार में डीजे पिकअप वैन में फैला करंट, 10 कांवड़ियों की मौत

West Bengal Accident: माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

0
326
West Bengal Accident
West Bengal Accident

West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्त कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीजे की वायरिंग में करंट आने से ये हादास हुआ। इस हादसे में करीब 27 कांवड़िये घायल हैं। माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक माताभंगा अमित वर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12 बजे मेखलीगंज थानाक्षेत्र के धरला पुल पर हादसा हुआ। जहां से कांवड़ियों को जलपेशले जा रही एक पिकअप वैन में अचानक करंट दौड़ गया।

West Bengal Accident
West Bengal Accident.

West Bengal Accident: मामले की जांच में जुटा प्रशासन

kooch Bihar 3
West Bengal Accident.

जानकारी के अनुसार सभी यात्री सीतलकुची थानाक्षेत्र के निवासी हैं। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वाहन को जब्‍त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे। इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here